कार्तिक स्वामी मंदिर में 5 से 15 जून तक होगा महायज्ञ

Share at

राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ ‌बेस कैम्प कनकचौरी में कार्तिकेय स्वामी मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 5 जून से 15 जून तक स्कन्द पुराण के केदार खण्ड भाग का वाचन होगा । प्राकृतिक सौंदर्य के बीच चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद की सीमा पर क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता के सौजन्य से आगामी 5 जून से 15 जून तक महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कन्द पुराण के केदार खण्ड भाग का वाचन किया जायेगा । आज बेस कैम्प कनकचौरी में कार्तिकेय स्वामी मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून से 15 जून तक चलने वाले ,इस महायज्ञ में स्कन्द पुराण के केदार खण्ड भाग का वाचन किया जायेगा कथा का वाचन कथा वाचक ब्यास बासुदेव प्रसाद थपलियाल द्वारा किया जायेगा 5 जून से कथा आरंभ होगी तथा 14 जून को जलजात्रा और 15 जून को पूर्णाहुति के साथ कथा महायज्ञ का समापन होगा । मंदिर समिति के सचिव बलराम सिंह नेगी ने यह जानकारी देते हुये विद्वान आचार्यों की देखरेख में यह मुहूर्त निकाला गया तथा विश्व शांति क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस महायज्ञ ,कथा का आयोजन किया जा रहा है । बैठक में प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी , कोषाध्यक्ष चम्द्र सिंह नेगी , रमेश सिंह , सुरजीत सिंह , बासुदेव प्रसाद थपलियाल , दिनेश थपलियाल ,सुधीर नौटियाल ,रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा ,पोगठा की प्रधान पुष्पा देवी ,,दलीप रावत ,हेमा देशी क्षेत्र पंचायत सदस्य ,गोदी गिवाला , अर्जुन नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली , सहित तमाम मंदिर समिति के पदाधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और जनता मौजूद थे ।

You may have missed