जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग, 08 जुलाई, 2025दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना रू 31 अगस्त तक करें आवेदन

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए तीन प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना तथा आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
   जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रवृत्तियों में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना तथा टॉप क्लास दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत उन्हीं छात्र-छात्राओं को लाभ दिया जाएगा जिनकी दिव्यांगता कम से कम 40 प्रतिशत या उससे अधिक है।इसके साथ ही, पूर्वदशम योजना के लिए छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, जबकि दशमोत्तर एवं टॉप क्लास छात्रवृति योजनाओं के लिए यह सीमा 8.00 लाख रुपए निर्धारित की गई है।इच्छुक एवं पात्र दिव्यांग छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर जाकर 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Share

You cannot copy content of this page