सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कलसीर में लगा जनता दरबार, एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
राजेश्वरी राणा केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़/ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कलसीर में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निस्तारण किया । विकास खण्ड के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कलसीर में आज एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे ने रात्रि विश्राम कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।जनता दरबार में ग्रामीणों ने बिजली ,पानी ,सड़क , स्वास्थ्य सहित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से उठाया । ग्रामीणों ने समस्या उठाई कि उनके गांव में बिजली के पोलों की हालत जर्जर बनी हुई है ।तार झूल रहे हैं ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।लिहाजा नये बिजली के पोल लगाकर इन बिजली के झूलते हुए तारों को ठीक किया जाय ।बंदरों ,लंगूरों और जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं ।इनकी खेती-बाड़ी चौपट हो गयी है । ग्रामीणों को इनके आतंक से निजात दिलाई जाय ।ग्राम सभा कलसीर में आने जाने के सारे पैदल रास्ते क्षतिगस्त हो गये हैं ।
इन्हें मनरेगा के तहत ठीक करवाया जाय ,ग्राम सभा के डाडो तोक में भी रास्तों का निर्माण करवाया जाय ।मनरेगा के तहत बनी हुई ग्रामीणों की गौशालाओं का पेमेंट नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं । तत्काल ग्रामीणों की गौशालाओं का भुगतान करवाया जाय । उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर जानता दरवार में मौजूद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण करें तथा अपने अपने विभागों की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराये इस मामले में कोई हीलाहवाली वर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ,खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ,खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी , विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी ,राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं ,राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार ,ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार ,गुडवीर वर्तवाल ,ग्राम पंचायत मंत्री प्रदीप नेगी , खाद्यान्न निरीक्षक जय कृत बिष्ट ,ग्राम प्रधान मीना राणा , गोपाल रमोला , इंद्रेश राणा , एडवोकेट देवेन्द्र राणा , रमेश चौधरी ,हुकम सिंह नेगी , सहित तमाम ग्रामीण विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।