छात्र छात्राओं ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के तहत चलाया अभियान
टिहरी। सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत भूगोल विभागीय परिषद के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में अवस्थित वर्षा जल संरक्षण के लिए बनाई गई व्यवस्था को प्रायोगिक रूप से देखा गया तथा इसी कार्यक्रम के तहत टटोर ग्राम सभा में प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण तथा साफ सफाई अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर ब्रीश कुमार (भूगोल विभागाध्यक्ष) द्वारा स्थानीय निवासियों को जल संरक्षण के प्रति जन जागरूक किया गया। ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि हम जल स्रोतों का संरक्षण किस प्रकार से कर सकते हैं तथा वर्षा के जल का संरक्षण किस प्रकार से किया जा सकता और उस संरक्षित जल को हम किस-किस रूप में उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार दिनेश सिंह पंवार एवं अनुसेवक अनिल सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।