जखोली ब्लॉक मुख्यालय में प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा स्थापित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का नेता प्रतिपक्ष द्वारा अनावरण

जखोली। कृषि औद्योगिक विकास मेला का चौथा दिन जागर संम्राट प्रीतम भरतवाण व साथी कलाकारों के नाम रही। उन्होंने जागर,पावड़ा सहित कई खुदेड़ गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। इस अवसर पर मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ब्लाक प्रांगण में प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा स्थापित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेला आयोजन से जहां एक ओर क्षेत्र में सांस्कृतिक एवं धार्मिक भावनाएं जागृत होती हैं, वहीं स्थानीय काश्तकारों को स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने लोगों से आपस में क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख प्रोफेसर महावीर नेगी, पूर्व प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए ही मेले का आयोजन किया गया है। मेले में चौथे दिन ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, बीकेटीसी सदस्य रणजीत सिंह राणा, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी,ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी,धनराज बंगारी, हयात सिंह राणा, शर्मा लाल, बीडीओ दिनेश मैठाणी,आचार्य पंडित विनोद थपलियाल,विजेन्द्र मेवाड़, त्रिलोक रौतेला, युद्धवीर राणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी व बीरेंद्र सिंह राणा ने किया।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page