जैविक राज्य के रूप में मिलेगी उत्तराखंड को पहचान,धामी सरकार का प्लान

Share at

देहरादून स्थित एक होटल में उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिभागी किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड को जैविक राज्य के रूप में पहचान दिलाने के लिए प्रभावी पहल की जा रही है, प्रदेश को जैविक कृषि के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर मूवमेंट (IFOAM) जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के सहयोग से ऑर्गेनिक समृद्ध उत्तराखंड निर्माण की संकल्पना को साकार करेगी, मुख्यमंत्री ने कहा 11 पर्वतीय जिलों को पूर्ण जैविक जनपदों में परिवर्तित करने के लिए भी प्रयासरत हैं।

You may have missed