घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण के बारे में छात्रों को दी जानकारी
जखोली। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा जखोली विकासखंड के पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौंठी में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने छात्र-छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों सहित घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा साथ ही वन स्टॉप सेंटर के कार्यों के बारे में बताया एवं राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी प्रदान की।
मिशन शक्ति की जिला समन्वयक दिल दीपिका कांडपाल द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई उन्होंने नंदा गौरा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर श्री सुरेंद्र रावत द्वारा बच्चों को जनपद में शुरू की गई चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की गई तथा साथ ही अनाथ बच्चों को दिए जाने वाले स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में भी बताया गया।