राजकीय इंटर कॉलेज, गोर्ती में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला

Share at

रूद्रप्रयाग। विकास खण्ड, जखोली अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, गोर्ती में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट द्वारा छात्राओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के साथ ही उनके विधिक अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।

मिशन शक्ति की जिला समन्वयक श्रेति दीपिका कांडपाल द्वारा विभाग में संचालित नंदा गौरा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रोशनी रावत द्वारा बच्चों को दी जा रही स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर श्री सुरेन्द्र रावत द्वारा छात्र छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पंकज पंत द्वारा छात्रों को कहा गया कि बच्चे देश का भविष्य हैं और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए उन्हें अपने कानूनों और अधिकारों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में होने चाहिए जिससे की छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सकें।

You may have missed