पौड़ी जिले में शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से मारा, जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान जल्द होगी कार्यवाही।

शिक्षिका छात्र को बेरहमी से मारती हुई


पौड़ी / भगवान सिंह

पौड़ी जिले में एक शिक्षिका का बेरहमी से एक छात्रा को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है शिक्षा विभाग ने वीडियो की पुष्टि करते हुए वीडियो को पौड़ी जिले के देवला पौखाल क्षेत्र का बताया है जहां गुरु राम राय इंटर कॉलेज के हाल ही में लगे एनएसएस शिविर के दौरान एक छात्रा की स्कूल शिक्षिका ने बेरहमी से पिटाई कर डाली |

पहले तो शिक्षिका ने छात्रा पर काफी थप्पड़ बरसाए वहीं इसके बाद छात्रा का गला तक शिक्षिका ने दबा डाला शिक्षिका ने छात्रा की पिटाई इसलिए कर डाली की छात्रा ने पानी न होने पर जूठे बर्तन नही धोए फिर अपना आपा खो चुकी शिक्षिका छात्रा को बेरहमी से पीटने लगी, किसी तरह से छात्रा शिक्षिका के चंगुल से छूट पाई वहीं अब मामले का संज्ञान जिला शिक्षा अधिकारी ने इस प्रकरण पर जांच बैठा दी है जिससे शिक्षिका पर कार्यवाही हो सके।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page