पत्थर से कुचलकर की पत्नी की हत्या, फिर गदेरे में छुपाया शव, चमोली ने किया गिरफ्तार

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां छैकुड़ा गांव में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की पत्थर से हत्या कर दी और बाद में शव को पत्थरों के नीचे दबा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।
Husband kills wife in Chamoli and hides her body
जानकारी के अनुसार, सोमवार 24 नवंबर की दोपहर महावीर प्रसाद देवली और उनकी पत्नी दमयंती देवी (51) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर महावीर ने पास में पड़े एक पत्थर से पत्नी पर जोरदार हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से दमयंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अपने अपराध को छिपाने के इरादे से महावीर प्रसाद ने उसी रात पत्नी के शव को गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित एक गदेरे (छोटी जलधारा/नाला) में ले जाकर बड़े पत्थरों के नीचे दबा दिया। इसके बाद वह ऐसे व्यवहार करता रहा मानो उसे कुछ पता ही न हो।
बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी
उसके बाद मंगलवार को मृतका का बड़ा बेटा विनय घर पहुंचा। जब उसने मां के बारे में पूछा, तो पिता ने बताया कि वह सोमवार से लापता है। विनय ने पूरे क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। उसी रात उसने नारायणबगड़ पुलिस चौकी में मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उगला सच
जिसके बाद बीते बुधवार की सुबह पुलिस टीम छैकुड़ा गांव पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। महिला के अचानक लापता होने और पति के बयानों पर शक होने पर पुलिस ने महावीर प्रसाद से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की ओर से दबाव बढ़ने पर महावीर ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को गदेरे तक ले जाकर वह स्थान दिखाया जहां उसने अपनी पत्नी का शव छिपाया था। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
थराली थाना प्रभारी विनोद चौरसिया ने बताया कि आरोपी महावीर प्रसाद के खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
