राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली में वन विभाग द्वारा हरेला कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण

Share at

नवीन चन्दोला- थराली, चमोली

आज बृहस्पतिवार को हरेला कार्यक्रम के “एक पेड़ मां के नाम” के तहत अलकनंदा वन प्रभाग थराली एवं बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच वीरेंद्र सिंह रावत, सरपंच महिपाल सिंह रावत द्वारा की गई।

अलकनंदा वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र निराला ने कहा कि पेड़ लगाना और वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, और हमें इसका निर्वहन करना चाहिए जिससे कि हमारे वन संरक्षित रहे और पर्यावरण की रक्षा की जा सके।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फरस्वान द्वारा घोषणा की गई कि जिस छात्र का पेड़ 5 साल तक संरक्षित रहेगा और वह उसकी देखभाल करेगा उसे ₹5000 की इनाम राशि प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फरस्वान द्वारा दी जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय आदर्श इंटर कालेज थराली में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगातार पेड़ों के कटने से ग्लोब्ल वार्मिंग बढ़ने और पर्यावरण प्रदूषण और पृथ्वी के तापमान बढ़ने के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही लगातार पेड़ों के कटान से जंगली जानवरों के अस्तित्व पर संकट मंडराने के विषय में चर्चा की गई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी अलकनंदा वन प्रभाग रविंद्र निराला, सरपंच महिपाल सिंह रावत, मुन्ना राम पर्यावरण मित्र, वन दरोगा खिमानंद खंडूड़ी, अध्यापक माहेश्वर सिंह पिमोली, बबीता रावत, पूजा गुसाई, राजेंद्र सिंह नेगी, अर्जुन रावत, अब्दुल गफ्फार, महावीर सिंह रावत,दिलबर सिंह, इरफान हुसैन, वन दरोगा दीपक मेहरा, दिनेश गुसाई, कुंदन बिष्ट,दीपक बिष्ट इत्यादि छात्र-छात्राओं द्वारा 500 पेड़ों का रोपण किया गया।

You may have missed