हर्षोल्लास के साथ मनाया रूद्रप्रयाग पुलिस ने लोकपर्व हरेला

Share at

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।

जनपद के प्रत्येक थाना चौकियों व इकाईयों में वृहद संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला आज पूरे प्रदेश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भी बड़े उत्साह के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरेला पर्व को मनाया गया है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आज दिनांक 16.07.2024 को उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया।

तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस लाइन परिसर में प्रतिसार निरीक्षक तथा अधीनस्थों के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी कर्मियों को हरेला पर्व की लोक मान्यता एवं आज के दिन की महत्ता समझाते हुए अवगत कराया कि हमारा कर्तव्य सिर्फ वृक्षारोपण करने तक ही समाप्त नहीं होता अपितु लगाए गए पौधों की सुरक्षा, देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वंय ली जाए, तभी हमारे द्वारा किया गया वृक्षारोपण सही मायने में सफल होगा।

इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना, चौकियों, अग्निशमन इकाई, व पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कार्मिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

You may have missed