उत्तराखण्ड ममें सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी बड़कोट के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस ,एसडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद । उक्त वाहन में कुल तीन लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है। वाहन संख्या HP- 17 G- 0319 पुलिस,एसडीआरएफ द्वारा अभी रेस्क्यू किया जा रहा है।

  1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
  2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
  3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
    हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।
Share

You cannot copy content of this page