उत्तराखण्ड ममें सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी बड़कोट के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस ,एसडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर मौजूद । उक्त वाहन में कुल तीन लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है। वाहन संख्या HP- 17 G- 0319 पुलिस,एसडीआरएफ द्वारा अभी रेस्क्यू किया जा रहा है।

- नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
- प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
- अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार
हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।