बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास वाहन ऊपर गिरा पत्थर दो लोगों की दर्दनाक मौत

रूद्रप्रयाग। बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस जा रहे तीर्थ यात्रियों के वाहन के ऊपर आज करीब 3:30 बजे एक बडा पत्थर गिर गया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उसी वाहन को तत्काल ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित किया। कोतलाली पुलिस मौके पर पहुँच गई है।

आज बुधवार को दोपहर बाद 3:00 से जिले के कहीं हिस्सों में भारी तूफान और बारिश शुरू हुई इसी दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा से पहले वाहन संख्या DL 1VC 4832 पर भारी तूफान और तेज बारिश के बीच एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर गिर गया।

कोतवाली पुलिस प्रभारी राजेन्द्र रौतेला ने बताया कि वाहन चालक द्वारा तत्काल ही वाहन को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दो लोगों को अमित सिकन्दर (62) व बुद्ध देव मजमूदार (74) को मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Share

You cannot copy content of this page