केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच वाहन पर गिरा पत्थर, चालक की मौत

Share at

मंजू राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग। मानसून शुरू होते ही पहाड़ों में लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है आज केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच सटल वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई है।

क्षतिग्रस्त वाहन से पत्थर हटाती जेसीबी मशीन

मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के दौरान करीब दोपहर 3:00 बजे सोनप्रयाग छतरपुर से 1 किमी की दूरी पर गौरीकुंड की ओर सड़क के किनारे खड़े वाहन यूके 13TA 0508 पर पहाड़ी की ओर से अचानक पत्थर गिरने से वाहन के अंदर बैठे चालक अनिल बिष्ट उम्र 50 वर्ष की वाहन में दब जाने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सोनप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला गया चला कि वाहन के अंदर दब जाने से मौत हो गई वाहन पत्थर की चपेट में आने से पूर्ण तो छत पर छत हो गया साथ ही उसी स्थान पर दो अन्य वाहनों की पत्थर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।

You may have missed