उखीमठ चोपता मोटर मार्ग पर ऑल्टो वाहन गिरा खाई में, एक व्यक्ति की मौत

भानु भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेसबसुकेदार/रूद्रप्रयाग।

उखीमठ चोपता मोटर मार्ग पर सारी बैंड के पास एक अल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर उखीमठ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को स्ट्रक्चर के माध्यम से सड़क तक लाया गया इसके बाद 108 वहां से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार साढे बारह बजे उखीमठ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन उखीमठ चोपता मोटर मार्ग पर सारी बैंड के पास गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर थाने से प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचे। हादसे में जयपाल पुत्र ओमचद निवासी तलगडा थाना सरकाघाट जिला मंडी हिमाचल उम्र 33 वर्ष, जो ताला में कैफे के नाम से होटल चलाता था,

जो मस्तूरा से ताला ऑल्टो गाड़ी से अकेले जा रहा था की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक व्यक्ति का शव खाई से बाहर निकाला और 108 वहां की मदद से पीएचसी उखीमठ लाया गया। हादसे की सूचना मृतक के परिवार को दे दी

Share

You cannot copy content of this page