नवनियुक्त थानाध्यक्ष गुप्तकाशी द्वारा की गयी अधीनस्थ स्टाफ के साथ गोष्ठी

नवनियुक्त थानाध्यक्ष गुप्तकाशी रणजीत खनेड़ा द्वारा थाना गुप्तकाशी पर नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों के साथ गोष्ठी कर थाने पर नियुक्त पुलिस बल से परिचय प्राप्त कर थाना क्षेत्र की जानकारी ली गयी। उन्होने थाना सम्बन्धी अभिलेख, लम्बित विवेचनाएं, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्र व विभिन्न पोर्टलों पर की जाने वाली कार्यवाही, थाना क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित ग्रामों, ई-बीट इत्यादि की जानकारी लेकर उपस्थित विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्र तथा विभिन्न पोर्टल की शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने थाने पर नियुक्त सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय व तालमेल के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश देते हुए आमजनमानस की समस्याओं का निस्तारण किये जाने तथा आमजनमानस के हित को सर्वाेपरि रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये।
थानाध्यक्ष गुप्तकाशी द्वारा स्थानीय व्यापार मण्डल के साथ की गयी गोष्ठी

थानाध्यक्ष गुप्तकाशी रणजीत खनेड़ा द्वारा थाना गुप्तकाशी के स्थानीय व्यापार मण्डल के साथ गोष्ठी करते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया गया। उन्होने इस अवसर पर अपराध नियंत्रण, प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं आम जनमानस के साथ समय-समय पर जनजागरुकता सहित प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के बारे में बताया। उन्होने स्पष्ट किया कि स्थानीय स्तर पर कोई भी ऐसा कृत्य न किया जाये जिससे यहां की गलत छवि लेकर यात्री जायें। केदारनाथ धाम सभी की आस्था का केन्द्र है ऐसे में यहां पर आने वाले हरेक यात्री के साथ अच्छा व्यवहार करना सभी का कर्तव्य है। उन्होने उपस्थित व्यक्तियों से साइबर अपराध से बचने के उपायों पर चर्चा की गयी तथा किसी भी प्रकार की साइबर सम्बन्धी शिकायत पर तत्काल 1930 पर कॉल करने या स्थानीय थाना चौकी को सूचित करने हेतु बताया गया। युवा पीढ़ी को नशे के कुचक्र से दूर करने हेतु स्थानीय स्तर पर अभिभावकों व व्यापारियों की भूमिका पर चर्चा की गयी तथा अवगत कराया गया कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, बच्चों को निश्चित समय तक ही मोबाइल चलाने की अनुमति दें। बच्चों के अनावश्यक शौक इत्यादि पर रोक लगायें जो कि केवल दिखावे भर के हों। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना गोपनीय रूप से दिये जाने की अपेक्षा रखी गयी। यातायात नियमों का पालन करने सहित बाजार की यातायात व्यवस्था दुरुस्त किये जाने सम्बन्धी सुझावों पर चर्चा कर उचित निर्णय लिये गये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष द्वारा सभी व्यापारी बन्धुओं से अपना सम्पर्क नम्बर भी साझा करते हुए किसी भी समस्या पर तुरन्त अवगत कराने हेतु बताया गया।