ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : महिला पर किया गुलदार ने हमला, अस्पताल में भर्ती

भानू भट्ट/केदारखण्ड एक्सप्रेस

रूद्रप्रयाग। बसुकेदार तहसील के डांगी गांव में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9:30 बजे बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा डांगी में गांव की महिलाएं गाँव में ही वृक्षारोपण कर रही थी कि अचानक घात लगाये गुलदार ने एक महिला सम्पदा देवी पत्नी ताजबर सिंह (40) पर हमला कर दिया। महिला के चीखने चिल्लाने पर पास में पौध रोपण कर रही महिलाओं ने कुदाल दरान्ती फवडी से गुलदार पर हमला किया।

महिलाओं के शोर मचाने और गुलदार पर कुदाल फावड़ा से हमला करने पर गुलदार भाग गया। गुलदार के हमले में गम्भीर रूप से घायल महिला सम्पदा देवी को प्रधान बीना राणा व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्तमुनि पहुंचाया गया जहां महिला का उपचार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार पिछले एक महीने से दिन में ही गांव के ्लग अलग जगहों पर दिखाई दे रहा है जिससे यहां एक महीने से ही भय का माहौल बना हुआ है जबकि आज गुलदार ने महिला पर हमला कर पूरा गांव सहमा हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की।

उधर प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है जबकि दूसरी टीम महिला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्मुनि में है। उन्होंने कहा घायल महिला के इलाज के लिए महिला को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा जबकि गुलदार को पकड़ने के लिए यथासंभव सभी प्रयास किए जाएंगे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page