आपदा की मार झेल रहा भागीरथी छात्रावास गोपेश्वर

( लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। श्रीदेव सुमन विश्व विधालय परिसर गोपेश्वर का भागीरथी छात्रावास जहाँ 14 अगस्त को छात्रावास के आगे का पुस्ता भारी बारिश से डह गया है, इस छात्रावास में लगभग 40 छात्र रहते हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के एक हॉल में सिफ्ट किया गया है। जो दिन में इस टूटे हुए छात्रावास में ही भोजन बनाने और भोजन करके फिर इसी हॉल में रहने आते है।

जिसका असर इन छात्रों के अध्ययन में पड़ रहा है। दैनिक दिनचर्या और भविष्य अधर में लटक रहा है। अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं हुई। और न इस स्पोर्ट पर प्रशासन का नुमाइन्दा निरक्षण में आया है! छात्रों की मांग है। कि यह कार्य शीघ्र पूर्ण हो ताकि अध्ययन में बाधा न पड़े।

Share

You cannot copy content of this page