गोपेश्वर में युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल, “नेकी की दीवार एक पहल” की शुरुआत
लोकेन्द्र रावत/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।
गोपेश्वर नगर में वृहस्तिवार को बी द चेंज यूथ क्लब गोपेश्वर के युवाओं ने नेकी की दीवार की शुरुआत की। नेकी की दीवार एक पहल है, जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री को एकत्र कर दिया जाता है। इस मौके पर कुछ जरूरतमंद लोग अपनी जरूरत के हिसाब से सर्दियों के कपड़े लेकर गए।
बी द चेंज गोपेश्वर शहर में सामाजिक सौहार्द और सामाजिक काम के लिए युवाओं का सक्रिय समूह है। इस समूह के युवाओं ने कुछ समय पहले से योजना के तौर पर नेकी की दीवार के लिए काम करना शुरू किया था। अभियान के प्रथम चरण में युवाओं ने सर्दियों के कपड़े एकत्र किए और फिर जरूरतमंद लोगों से संपर्क कर नेकी की दीवार की जानकारी दी।
आज नेकी की दीवार का उद्घाटन नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार ने किया। उन्होंने यूथ क्लब के इस पहल की सराहना की। अगले महीने 12 जनवरी को फिर से इस नेकी की दीवार के जरिए जरूरत की सामग्री जरूरतमंद ले सकेंगे।
इस बीच युवा सामग्री को एकत्र करने का काम करेंगे। इस मौके पर बी द चेंज यूथ क्लब की रोशनी, रेशमा, कमल सिंह, शिवम, गौरव, आयुष आदि मौजूद रहे।