बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगे दो मौके
संगीता “सपना” बुटोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज देहरादून।
इस इस साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है, वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में उन्हें बोर्ड परीक्षा देने के दो मौके मिलेंगे, दोनों ही परीक्षाएं थोड़े-थोड़े अंतराल में होंगी छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं या किसी एक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुन सकेंगे।
यह परीक्षा इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा की तर्ज पर होगी, इसमें उस परीक्षा के अंकों को ही अंतिम माना जाएगा जिसमें छात्र का अच्छा प्रदर्शन रहेगा। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के तनाव को कम करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने इस पहल की शुरुआत की है। इसके लिए मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) को जरूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं।
इस पहल से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों का डर भी खत्म होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह सिफारिश की गई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आने के बाद सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह के सुधार भी किए हैं ।इसके तहत छात्रों को अधिकतम तीन विषयों में फेल होने पर उसी साल फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया गया था।
लेकिन अब बोर्ड परीक्षाओं को दो बार आयोजित किए जाने से छात्रों को और सहूलियत मिलेगी। मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल इसकी शुरुआत सीबीएसई से की जाएगी, साथ ही सभी राज्यों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का सुझाव भी दिया गया है, सूत्रों की माने तो अपने छात्रों को तनाव से उभरने के लिए एक बड़ी संख्या में राज्य इस विकल्प को अपना सकते हैं।