छात्रा के साथ अभद्रता करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर तथा शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नवीन चन्दोला- थराली/चमोली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी मे पढ़ रही बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ अभद्रता करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर तथा उसके साथी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रात्रि को छात्रा का दरवाजा खटखटाने के आरोप में पुलिस ने शिक्षक व उसके साथी के विरुद्ध धारा 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना थराली प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में पढ़ रही बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने थाने में तहरीर देकर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा उसके साथी भारतीय स्टेट बैंक तलवाड़ी के शाखा प्रबंधक पर छात्रा के साथ देर रात शराब के नशे में दरवाजा खटखटाने तथा अभद्रता का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर अनुज कुमार व उसके साथी जोगिंदर कुमार के विरुद्ध धारा 352 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। जांच जारी है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।