बालिकाओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी
रूद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग की केंद्र पोषित योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, ऊखीमठ में संवेदीकरण कार्यशाला तथा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को उनके अधिकार एवं कानूनों की जानकारी के साथ ही ऐसे स्थानो को चयनित करने को कहा गया जहां वो खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं।
छात्राओं द्वारा कई ऐसी जगहों का चिन्हीकरण किया गया तथा इनके लिए कई प्रकार के सुझाव भी प्रदान किए गए। स्वास्थ्य विभाग से डॉ अंशिका द्वारा छात्र छात्राओं को किशोरावस्था में हो रहे हार्मोनल चेंजेज के बारे में बताया गया और साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट द्वारा बालिकाओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी प्रदान की गई।
चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर एवं बाल अधिकारों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर नीलम रावत द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।