सड़क दुर्घटना में घायल महिला को विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपनी वाहन से पहुचाया जिला चिकित्सालय


अगस्तमुनि सिल्ली में एक एक्सीडेंट में घायल चोपता फालसी की नर्मदा देवी को रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय पहुँचाया एवं स्वयं घायल महिला को अस्पताल में एडमिट करवाकर समय से उनका उनका उपचानार शुरू करवाया।

विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी अगस्तमुनि से कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी सिल्ली में एक बाइक सवार और कार की आपसी टक्कर से कार में बैठी महिला चोटिल हो गई। विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी द्वारा घायल महिला को अपनी गाड़ी से जिला चिकित्सालय पहुँचाकर स्वयं उनको जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। समय से उपचार मिलने पर महिला को किसी भी खतरे से बाहर बताया गया।

Share

You cannot copy content of this page