पूर्ति विभाग तथा प्रशासन की टीम ने होटल ढाबों मे छापेमारी कर 11 घरेलू सिलेंडर किए जप्त

नवीन चन्दोला/

थराली, चमोली। घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद के निर्देशन में की गई कार्यवाही के तहत थराली बाजार के होटल, ढाबाें, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानों में छापा मार कर 11 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए गए।

दरअसल प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जो सिलेंडर का इस्तेमाल रसोई में होना चाहिए, उसे होटल ढाबों तथा रेस्टोरेंट में हो रहा हैं,ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि घरेलू सिलेंडर सस्ता तथा कमर्शियल सिलेंडर महंगा हैं, दाम में अंतर का फायदा कालाबाजारी करने वाले लोग उठा रहे हैं, और घरेलू सिलेंडर को थोड़ा ऊंचे दामों में बेच रहे हैं, जिसके तहत पूर्ति विभाग, राजस्व पुलिस द्वारा संयुक्त छापामारी कर थराली के रेस्टोरेंट, ढाबाे तथा होटल से 11 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए हैं।

होटल स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं, छापेमारी टीम में पूर्ति निरीक्षक राजेश्वरी,तहसीलदार डी एस नेगी, उपनिरीक्षक संजय टम्टा, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page