बड़ी खबर : गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में बड़ी संख्या में लापता, 12 लोगों की सूची आई सामने, 20 से अधिक बढ़ सकता है आंकड़ा

भानु भट्ट। केदारनाथ। श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गत देर रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण 5 दुकाने और एक खोखा बह गया है। जिसमें 20 से अधिक लोगों के लापता होने की संभावनाएं हैं आपदा प्रबंधन की ओर से लापता 12 लोगों के नाम की सूची जारी कर दी है जिसमें स्थानीय समेत नेपाल के रहने वाले लोग अधिक हैं।


एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर , सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मय उपकरण सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई थी। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च & रेस्क्यू कार्य रात्रि को रोक दिया गया है। सुबह होने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार शामिल हैं । केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है।


इस घटना में लापता हुए लोगों की सूची निम्नवत है

  1. अंशु 23 वर्ष जलई रूद्रप्रयाग

2. प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला 18 वर्ष तिलवाड़ा

3. रणबीर सिंह 28 अगस्त्यमुनि

4. अमर बोहरा नेपाल

5. अनीता बोहरा 26 नेपाल

6. सविका बोरा 14

7 . पिंकी बोरा 8

8. पिंरमी 07

9. जटिल 06

10. वकील 03

11. विनोद 26 बदन सिंह राजस्थान

12. मुलायम 25 जसवंत सिंह सहारनपुर

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page