यहां डीएम ने ली जिला स्तरीय गंगा समिति की समीक्षा बैठक

संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/जिला स्तरीय गंगा समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गंगा नदी के प्रबन्धन और प्रदूषण उन्मूलन को लेकर जिलाधिकारी ने एजेण्डानुसार 10 बिन्दुओं की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु सभी संबंधित विभागों से भौतिक कार्यों की जानकारी लेते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

जो हाउस होल्ड सीवेज से जुड़ने हैं, उनकी डीपीआर तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, ट्रंचिंग ग्राउण्ड, वेस्ट मैनेजमेंट, नमामि गंगे योजना आदि को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि सभी ईओ नगपालिका,नगर पंचायत नियमित मॉनिटरिंग करते हुए नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ छापेमारी करते हुए चालानी कार्यवाही बढ़ायें। तपोवन में वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में प्लान बनाने को कहा गया, ताकि कचरा नदी में न जा सके। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के अन्तर्गत सिंचाई विभाग द्वारा कीर्तिनगर में बनाये गये दो घाटों को ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर को हेण्डऑवर करने तथा एसडीएम को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई आर.के. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page