कांग्रेस के गैरसैण में विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने जानबूझकर सिमली में बैरियर लगाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोका : सूरज नेगी

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जान बूझकर कांग्रेस के ग्रीष्मकालीन राजधानी में विशाल धरना प्रदर्शन को फेल करने के लिए जुटी रही लेकिन कांग्रेसियों ने अपने कदम बिल्कुल भी पीछे नहीं खींचे। 12 बजे दोपहर गैरसैण से 40 किलोमीटर दूर सैकड़ों कार्यकर्ता जत्थे के रूप में गैरसैण को रवाना हुए कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 8 बजे से ही पूरे गढ़वाल मंडल से गैरसैंण जाने के लिए सिमली में पहुंचना शुरू हुए थे और 11 बजे तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम एकत्रित हुवा। जिस पर सरकार द्वारा अपने बचाव में पुलिस प्रशासन को बैरीकैट के माध्यम से कांग्रेसियों को रोकने के लिए लगाया गया था।बाद में कांग्रेसियों को मजबूरन प्रशासन को गैरसैंण की ओर रवाना करना पड़ा उन्होंने कहा कि पूरे गढ़वाल मंडल के प्रदेश जिलों और ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई और विरोध दर्ज किया गया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रशासन की आड़ में अपनी जिम्मेदारियों से छुप नहीं सकती है जनता से किए वादों पर खरा उतरना होगा, नहीं तो सरकार की ईंट से ईंट बजा कर रख दी जाएगी जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी मनोबल गैरसैंण पहुंचने को लेकर था वही सरकार की व्यवस्थाएं ध्वस्त होती हुई दिखाई दी जो कि राज्य सरकार की कमजोरी का बड़ा उदाहरण है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मनमाने रवैया और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस मुहिम को और धार देगी यहां पहुंचने वालों में पूर्व विधायक विजयपाल सजवान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत देहरादून महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी हरिद्वार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव चौधरी रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर सजवान पौड़ी जिले से केसर सिंह नेगी नवल किशोर रुद्रप्रयाग जिले से प्रदीप थपलियाल दीपक भंडारी कुलदीप कंडारी हरीश गुसाईं राकेश नेगी जगमोहन चौधरी लक्ष्मण रावत टिहरी जिले से विजय सिंह गुनसोला चमोली जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सुदर्शन शाह प्रदेश महामंत्री हरिकिशन भट्ट किशोरी लाल शाह सुलेमान अली सहित पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गैरसैण जाने को उत्साहित रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page