मुख्य सचिव ने जी-20 की तैयारियों को लेकर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
![](https://i0.wp.com/kedarkhandexpress.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230523-WA0007-1024x769.jpg?resize=640%2C481&ssl=1)
केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने इस दौरान व्यवस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखते हुए रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आने वाले मेहमानों के आवागमन एवं सुरक्षा आदि समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।