पूर्व पार्षद और समाज सेवी उपेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में बांटे गए फल

लोकेन्द्र रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।

पूर्व पार्षद उपेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में गोपेश्वर नगर में वृद्धाश्रम और नगर के असहाय लोगों के खाद्य सामग्री और फल वितरण किये गये। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मन्दिर के उद्घाटन ओर मंकरसकरान्ति के आगमन पर यह कार्यक्रम युवाओं के साथ मिलकर किया गया। जिसमें आर्मी सौलजर विष्णु प्रकाश पुरोहित ने कहा की मै जब भी अवकाश लेकर घर आता हूँ।

तो समाज सेवा के साथ साथ वृद्धाश्रम में जाकर उन असहाय लोगों को फल वितरण ओर उनसे मिलने जरूर जाता हूँ। क्योंकि उनसे मिलकर एक अपना पन लगता है। जिनका दुनिया में कोई नही होता है। जिस कारण वे अपना पूरा जीवन इस तरह वृद्धाश्रम में काटते हैं। इस अवसर पर अनिल रतूड़ी, नीरज परमार, पवन नेगी, उपेन्द्र भण्डारी आदि मौजूद थे।

Share

You cannot copy content of this page