नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर गए

Share at

लोकेन्द्र रावत/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज गोपेश्वर।

प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में दिनांक 22 दिसंबर 2023 को नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रौद्योगिकी संस्थान में संचालित विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं संस्थसन में मौजूद विभिन्न सुविधाओं का भ्रमण किया और उनमें उपयुक्त उपकरणों की जानकारी ली।

संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने नवोदय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों जैसे कंप्यूटर इंजी0, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी0, इलेक्ट्रिकल इंजी0, मैकेनिकल इंजी0 और सिविल इंजी0 की औधोगिक माँग के बारे में बताया और विभिन्न क्षेत्रों में इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कुलसचिव डॉ0 संदीप कंडवाल ने किया। संस्थान की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया।

You may have missed