अलग-अलग दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की मजिस्ट्रियल जांच हुई शुरू

उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोरा द्वारा तहसील रुद्रप्रयाग के क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर हुई वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। उन्होंने दुर्घटनाओं से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय रुद्रप्रयाग संपर्क करने की अपील की है।
 उपजिलाधिकारी ने बताया कि बीते 13 जुलाई को मोनाल होटल तिलणी में वाहन संख्या-यूके 08 ए डब्ल्यू/4261 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसी तरह 20 जुलाई को क्वीली-कुरझण बनथापला में वाहन संख्या-यूके 11टीए/2645, बाईपास चैकी जवाड़ी में वाहन संख्या-यूके07एफपी/3783 व यूके14पीए/0286 तथा 25 जून को सन बैंड के समीप मालतोली में वाहन संख्या-यूके07डीएच/8233 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में उनके स्तर से उक्त दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि उक्त घटित घटनाओं के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी रखता हो अथवा जानकारी देना चाहता हो तो वह एक सप्ताह अंतर्गत कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग में लिखित अथवा मौखिक रूप से जानकारी उपलब्ध करा सकता है।

Share