प्राणमती नदी पर ट्राली की चपेट में आए व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

Share at

नवीन चन्दोला- थराली/चमोली ।

प्राणमति नदी पर लोक निर्माण विभाग थराली द्वारा पिछले 5-6 दिनों से निर्माणाधीन ट्रॉली के चपेट में आया व्यक्ति ट्रॉली के साथ घिसटते चला गया और पहाड़ी से 50 मीटर नीचे गिर गया, घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हुए और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली तक पहुंचाया गया, स्थानीय लोगों के द्वारा जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुँचाया गया तो डॉक्टरो ने सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राणमती नदी में आए जलजले से यहां स्थानीय लोगों द्वारा लगाया गया पुल और लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए जा रहे वैली ब्रिज के बह जाने के बाद थराली के प्राणमति नदी पर लोक निर्माण विभाग थराली द्वारा एक ट्राली लगाई जा रही थी, ट्राली का कार्य पिछले चार-पांच दिनों से शुरू हुआ था, आज शुक्रवार की सुबह थराली गांव निवासी विनोद बिष्ट भी ट्राली के नजदीक पहुंचा, ट्राली से कुछ लोग बाहर जा रहे थे ।

अचानक ही ट्राली को खींचने वाला रस्सा पीछे की तरफ घूम गया और उसका पांव रस्सी की चपेट के साथ आ गया, देखते ही देखते युवक जिस स्थान पर ट्राली लग रही है उस पहाड़ी से नीचे गिर गया, स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली तक लाये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए थाना थराली के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ट्राली के चपेट में आने के बाद मृत युवक के शरीर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में पंचनामा कर दिया गया है।

पोस्टमार्टम हेतु डॉक्टरों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचेगी जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि प्राणमति नदी पर पिछले पांच दिनों से एक ट्राली का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस पर सामान की आवाजाही लेबरों द्वारा की जा रही थी,अन्य लोगों को इसके नजदीक न रहने या आवाजाही न करने के लिए हिदायत दी गई थी, शुक्रवार को कुछ लोग वहां खड़े थे, जिनमें से विनोद बिष्ट भी एक था और उसका पांव ट्राली की रस्सी की चपेट में आया और वह पहाड़ी से गिर गया, जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों ने मृतक विनोद बिष्ट के परिजनों को लोक निर्माण विभाग, शासन-प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की हैं, जिससे उनके परिवार की कुछ सहायता हो सके,जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश गुप्ता ने विभागीय स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

You may have missed