उखीमठ मेन मार्केट में दुकान के भीतर फटा सिलेंडर, लाखों का सामान जलकर राख

रूद्रप्रयाग। आज सुबह तडके तीन बजे ऊखीमठ में दूध डेयरी व चाय की दुकान मे गैस सिलेंडर के फाटने से दुकान में आग लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उखीमठ के ओंकारेश्वर वार्ड निवासी केशव बाला की मेंन मार्केट स्थित दुकान में गैस सिंलेडर फटने से दुकान में आग लग गई। दुकान मेंंंवआग लगता देख स्थानीय लोगों ने इक्कठा होकर पानी से सामूहिक रूप से आग बुझाई। दुकान में दूध डेयरी व चाय के साथ जनरल स्टोर का सामान था जो जलकर राख हो गया। जिससे दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया। गैस सिलेंडर पर आग कैसे लगी अभी इसको लेकर कोई जानकारी किसी को नहीं है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि इस तरह की घटना होना बहुत ही दुःख है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को संबंधित पीडित व्यापारी को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

Share

You cannot copy content of this page