DR शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
DR शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
कर्णप्रयाग
डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) में वाणिज्य विभाग परिषद द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जगदीश प्रसाद जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें वाणिज्य विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता कविता पाठ प्रतियोगिता व लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श बर्तवाल और अमन सती की टीम द्वारा प्राप्त किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी निशा नोनी प्रथम रही जबकि कुमारी कृष्णा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी तनीषा ने प्राप्त किया तथा कुमारी सरिता द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ0 हरीश चंद्र रतूडी, डॉ0 हिना नौटियाल, डॉ0 रविंद्र कुमार, डॉ0 नेतराम, डॉ0 विजय कुमार एवं डॉ0 दीप सिंह आदि उपस्थित रहे।