डीएम ने तहसील कार्यालय कक्षों का किया निरीक्षण, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सुनीं समस्याएं

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज/ रुद्रप्रयाग।

तहसील रुद्रप्रयाग में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर डीएम सौरभ गहरवार ने तहसील परिसर एवं सभी तहसील कार्यालय के कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को अपने-अपने कक्षों की नियमित साफ-सफाई करने, पत्रावलियों एवं अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए रविवार को विशेष सफाई अभियान एवं श्रमदान करने के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर एवं कक्षों में, अलमारी व दीवारों पर अनावश्यक किसी भी प्रकार का पोस्टर एवं स्टीकर चस्पा न किए जाएं।

सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि तहसील कार्यालय में आने वाले आम जनमानस को शौचालय को लेकर कोई असुविधा न हो इसके लिए नया शौचालय बनाया जाए। इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार कर आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि शौचालय निर्माण करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।

इस कार्य को उन्होंने शीर्ष प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व नाजिर को निर्देश दिए हैं कि कार्यालय में जो भी पुरानी निष्प्रोज्य सामग्री है उसकी सूची तैयार कर तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति का गठन करते हुए निष्प्रोज्य सामग्री का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाए।

इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिकों की समस्याओं को भी सुना तथा कार्यालय में अनिवार्य कार्यों के लिए जरूरी उपकरण एवं फर्नीचर खरीद का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यालय में आधुनिक मालखाना तैयार करने के लिए अनिवार्य कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page