जिलाधिकारी आवास में लगा स्मार्ट विद्युत मीटर, आमजन से स्मार्ट विद्युत मीटर लगवाने की अपील की

बिजली उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी के शासकीय आवास में स्मार्ट विद्युत मीटर स्थापित कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ता अपनी विद्युत खपत की रीयल टाइम निगरानी कर सकेंगे, जिससे  विद्युत उपभोग में पारदर्शिता के साथ-साथ ऊर्जा बचत भी सुनिश्चित होगी।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तर्ज पर जनपद के सभी शासकीय आवासों एवं कार्यालयों में चरणबद्ध रूप से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे स्मार्ट मीटर को अपनाएं, ताकि पारंपरिक मीटरिंग प्रणाली से हटकर एक आधुनिक, सटीक और जिम्मेदार विद्युत उपभोग की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिलों में पारदर्शिता आयेगी वंही उपभोक्ता अपनी विद्युत खपत का आंकलन कर सकेंगे, जिससे ऊर्जा की अनावश्यक बर्बादी को रोका जा सकेगा।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page