जिलाधिकारी ने पैदल चलकर ली यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा, अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

श्री केदारनाथ धाम  यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्तीय ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दिक्षित ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया । 

           जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए 17 दिन का ही समय शेष रह गया है इसके लिए जो भी व्यवस्था एवं जो भी कार्य किए जाने है उन्हे तत्परता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता डी डी एम ए को निर्देश दिए है कि यात्रा मार्ग में जिन स्थानों में रेलिंग कार्य किया जाना है एवं ट्रैक रूट में जो भी मरम्मत कार्य किया जाना है उन कार्यों को त्वरित गति से करना सुनिश्चित करे। 

जिलाधिकारी ने सुलभ इंटरनेशनल को भी निर्देश दिए है कि यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में जो भी सुलभ शौचालय तैयार किए जाने है उन्हे भी यथाशीघ्र तैयार करना सुनिश्चित करे एवं ट्रैक रूट और केदारनाथ धाम में साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करना सुनिश्चित करे । उन्होंने जल संस्थान को भी निर्देश दिए है कि यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पेयजल व्यवस्था के लिए जो भी पेयजल लाइनों का कार्य किया जाना है उन्हे भी यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करे । इसके साथ ही घोड़ा खच्चरों के लिए पानी की चारियों को भी दुरुस्त करना सुनिश्चित करे ।  इसके साथ ही विद्युत विभाग को यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए । 

जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जो भी व्यवस्थाएं एवं कार्य करने शेष है उन्हे यथा शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करे । इस दौरान जिलाधिकारी ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में कार्य कर रहे मजदूरों से भी वार्ता की तथा किए जा रहे कार्यों को त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह , उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा , अधिशासी अभियंता डी डी एम ए प्रवीण कर्नवाल, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । 

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page