निदेशक शहरी विकास देहरादून नवनीत पाडे ने पोखरी पहुंच कर नगर पंचायत कार्यालय और नगर पंचायत द्धारा निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

राजेश्वरी राणा

पोखरी । निदेशक शहरी विकास देहरादून नवनीत पाडे ने पोखरी पहुंच कर नगर पंचायत कार्यालय और नगर पंचायत द्धारा निर्मित विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण , निदेशक शहरी विकास नवनीत पाडे ने नगर पंचायत पोखरी पहुंच कर सर्व प्रथम नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तत्पश्चात ,नगर पंचायत के सौजन्य से नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का निरीक्षण किया उसके पश्चात नगर पंचायत द्धारा डामर में बन रहे रैन बसेरे ,गोदी बैड पर बने अस्थाई कूड़ा निस्तारण स्थल ,गोदी बैड पर बने हुये कम्पोस्ट पिंटो ,मिनी स्टेडियम विनायक धार में निर्मित पार्क ,नगर पंचायत कार्यालय में स्थित अस्थाई कलेक्शन सेंटर हेतू स्थापित कमपेकटर मशीन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों और योजनाओं का निरीक्षण किया ,इस अवसर पर निदेशक नवनीत पाडे ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया

कि प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ जरुरतमद लोगों को समय पर मिलना चाहिये , सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निश्चित समय पर पूरे होने चाहिये गुणवत के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा ,शहर और वार्डो की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहाये गदगी बिल्कुल वर्दाशत नहीं की जायेगी ,इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत अधिशासी अधिकारी संजय रावत विजय प्रसाद चमोला , आशीष चमोला , आशीष कुमार , शकुन्तला देवी सहित तमाम नगर पंचायत के कर्मचारी और प्रर्यावरण मित्र मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Share

You cannot copy content of this page