डांगतोली में नौ दिवसीय पौराणिक “मां भगवती नवरात्रा” विधि विधान से समापन
नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज नारायणबगड़।
चमोली जनपद के अन्तर्गत विकासखंड नारायणबगड़ के डांगतोली गांव में 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक नौ दिवसीय “पौराणिक मां भगवती नवरात्रा का आज विधि विधान के साथ समापन किया गया।आज मेले के अंतिम दिवस बुधवार को इस पौराणिक मां भगवती नवरात्रा में देवी-देवताओं के पश्वा अवतरित हुए ,
ढोलवादक गुलाब राम ने गंधर्व विद्या के माध्यम से मां भगवती,भैरवनाथ तथा वीर पश्वाओं को अवतरित किया। मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद सती ने बताया हमारी ईष्ट कुलदेवी मां भगवती तथा वीर देवताओं को समर्पित यह मां भगवती नवरात्रा पौराणिक वीर नृत्य हैं जिसमें वीर नृत्य देखने के लिए लोग यहां आते हैं,
गांव के सभी लोग,ईष्ट मित्रगण,ध्याण बेटियों का मिलन भी इसमें होता हैं,बड़े धूमधाम से लोग यह नवरात्रा पर्व मनाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कई वर्षों से इस वीर नृत्य तथा नवरात्रा का आयोजन नहीं किया गया था इसलिए इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है।
मां भगवती नवरात्रा के अध्यक्ष दलीप सिंह,उपाध्यक्ष यशपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट,सचिव गोमती देवी,महिला मंगल दल, युवक मंगल दल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,सरंक्षक पारसिंह बिष्ट बनाया गया है।