देहादून में अलर्ट…घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक उतरा अमला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

लाल किले पर हुए हमले के बाद अलर्ट जारी होते ही दून की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और घंटाघर पर पुलिसबल तैनात किया गया।
दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलर्ट जारी होते ही दून में रेलवे स्टेशन से लेकर घंटाघर पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट से लेकर उनके सामान की हर स्तर से जांच की गई। स्टेशन के बाहर से अंदर तक कड़ी सुरक्षा करते हुए वाहनों की जांच की गई। वहीं, पुलिस अमले को देखकर यात्रियों में भी सनसनी फैल गई।
दरअसल, सोमवार को दिल्ली के लाल किले पर हुए हमले के बाद अलर्ट जारी होते ही दून की सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन और घंटाघर पर पुलिसबल तैनात किया गया। रेलवे स्टेशन पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर वाहनों, यात्रियों के सामान और टिकट की जांच की। एसएसपी ने ट्रेन के डिब्बों में पहुंचकर भी यात्रियों से बात की।
स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड व बीडीएस टीम ने यात्रियों के सामान और वाहनों की जांच की। यात्री पुलिस से ही वजह भी पूछते रहे। वहीं घंटाघर पर भी वाहनों की जांच हुई। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया
