इंडिगो की सभी 12 उड़ानें रद्द, सैकड़ों यात्री फंसे, पूरे दिन रहा अफरा तफरी का माहौल

इंडिगो एयरलाइंस ने शुक्रवार को देहरादून एयरपोर्ट से संचालित होने वाली अपनी सभी 13 उड़ानें रद्द कर दी हैं। इससे लगभग 100 यात्री प्रभावित हुए हैं। प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए एयरलाइन ने हवाई अड्डे पर एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया है।

देहरादून एयरपोर्ट पर शुक्रवार का दिन सैकड़ों यात्रियों के लिए भारी साबित हुआ, जब देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी 12 उड़ानें अचानक रद्द कर दीं। इस अप्रत्याशित फैसले के कारण विभिन्न शहरों से दून आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट टर्मिनल पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, क्योंकि कई यात्री बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक फंसे रहे।

Share