गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने ली हिमालय बचाओ की शपथ

(लोकेन्द्र रावत) गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज हिमालय दिवस मनाया गया। हिमालय दिवस पर छात्र छात्राओं को प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल द्वारा हिमालय बचाने की शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो मनोज उनियाल ने कहा कि हिमालय पृथ्वी का सबसे युवा पहाड़ है,

और वैश्विक तपन से इसके अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसलिए सबको प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर प्राकृतिक जीवनशैली अपनानी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, डॉ दर्शन सिंह नेगी, पवन, सोनी, प्रशांत, पूनम सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page