रुद्रप्रयाग की 4 सड़कों के डामरीकरण के लिए मिली ₹9.32 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

रूद्रप्रयाग। राज्य योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग की चार सड़कों के डामरीकरण के लिए ₹9.32 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस खबर से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है।

इन ससड़कों के डामरीकरण की मिली स्वीकृति


1- विकासखंड जखोली के अंतर्गत तिमली मरोड़ा किरोडा मोटर मार्ग का डामरीकरण- (लम्बाई-2.5 किमी लागत ₹2.16 करोड़) 2- विकासखंड जखोली के अंतर्गत आश्रम से घरडा मखेत मोटर मार्ग का कोटि तक डामरीकरण ( लम्बाई- 3.3 किमी लागत ₹ 2.22 करोड़) 3 – विकासखंड जखोली के अंतर्गत महाविद्यालय जखोली मोटर मार्ग का डामरीकरण ( लम्बाई- 3.25 किमी लागत ₹2.17 करोड़) 4 – विकासखंड जखोली में तलपंदेरा से क्वीलाखाल सकलाना भरदार मोटर मार्ग का डामरीकरण। (लम्बाई 5.00 किमी लागत ₹2.74 करोड़) स्वीकृति प्रदान हुई है। शीघ्र ही लो० नि० वि प्रांतीय खण्ड रुद्रप्रयाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के बाद उक्त सभी सड़कों पर कार्य प्रारंभ करेगा।

विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री और लोनिवि मंत्री का जताया आभार

सड़कों की डामरीकरण की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्र वासियों की सड़कों के डामरीकरण की जो मांग थी, लंबे समय से की जा रही थी। सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी। मेरे निरन्तर सड़कों के डामरीकरण करवाने के लिए प्रयास किये जा थे। शासन की और से अब स्वीकृति प्रदान हुई है। जनता की जो मांग थी वो पूरी हुई है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री सतपाल महाराज आभार व्यक्त किया। वहीं सड़कों के डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान होने पर स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग की निम्न सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page