नये साल के अवसर पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन
लोकेन्द्र रावत/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज बैरागना चमोली।
नव वर्ष की पावन बेला के अवसर पर 5 जनवरी से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसमें मण्डल घाटी की सीमित टीमों का ही मुकाबला जिसमें क्षेत्रीय टीम ही प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें क्षेत्रीयता खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तराशने का और खेल को बढावा देने का सराहनीय कार्य मण्डल क्रिकेट कमेटी के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर गोपेश्वर के वरिष्ठ व्यापारी ओर समाज सेवी उदय सिंह रावत जी के कर कमलों से मैच का शुभारंभ किया गया।।कमेटी के अध्यक्ष बिटू राणा, तारा लाल, अजय ठाकुर, ओर सुनील बिष्ट मौजूद थे।