राजा और गजराज का कर सकेंगे दिनभर दीदार, कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी की योजना

कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी की योजना है। इसके लिए प्रमुख वन्यजीव कार्यालय को प्रस्ताव  भेजा गया है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व में राजा और गजराज का दिनभर दीदार कर सकेंगे। कार्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार फुल डे सफारी कराने की कवायद चल रही है, इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय को भेजा गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में सुबह छह से 10 और फिर दोपहर 2:30 से शाम 6:30 दो शिफ्ट में डे सफारी की सुविधा है। इसके अलावा नाइट स्टे की सुविधा है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रबंधन सफारी की व्यवस्था में नए विकल्प को जाेड़ने की संभावना को देख रहा है।। इसमें फुल डे सफारी की योजना है। इसमें सफारी के लिए अधिक समय चाहने और वन्यजीवों को निहारने वालों को अधिक समय मिल सकेगा। इसमें पर्यटक सुबह जाने के बाद पर्यटक शाम को ही वापस आएंगे। दिन के समय जब सफारी बंद रहती है उस अवधि में वह वन विभाग के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में रुक सकें

Share