परखाल मे खुली कॉओपरेटिव बैंक की नई शाखा, क्षेत्र वासियों की वर्षों की मुराद हुई पूरी
नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/विकासखंड नारायणबगड़ के दूरस्थ क्षेत्र परखाल में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की नई शाखा का विधायक भूपाल नाम टम्टा ने उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों की दशकों से चली आ रही मांग पूरी की। इस अवसर पर लोगों ने सरकार एवं विधायक का आभार व्यक्त किया । नारायणबगड़ विकासखंड के परखाल में ग्रामीणों की दशकों से चली आ रही बैंक खोले जाने की मांग शनिवार को पूरी हो गई । बता दें कि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव के जिला अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने परखाल में विधिवत पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया, शाखा के उद्घाटन होने से क्षेत्र की 20 से अधिक ग्राम सभाओं को इसका लाभ मिलेगा वही प्रखंड में बैंक खुलने से स्थानीय लोगों के द्वारा सरकार एवं विधायक का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र रावत,दलीप नेगी कमलेश सती भूपेंद्र मेहरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।