नवनीत रावत निर्वाचित हुए शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपड्यों के प्रबंधक
नवीन चन्दोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज थराली चमोली।
शुक्रवार को शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कालेज चेपड्यो में प्रबंधक कमेटी का चुनाव सम्पन्न किया गया, जिसमें नवनीत रावत को 20 तथा दर्शन सिंह को 4 मत प्राप्त हुए, नवनीत रावत अपने प्रतिद्वंदी दर्शन सिंह से 10 मतों से विजयी हुए। प्रबंधक के अलावा अन्य सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
जिसमें अध्यक्ष देवी जोशी, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह रावत, उप प्रबंधक बिरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, हर्षवर्धन बुटोला,केदार जोशी, अविनाश रावत,पुष्कर शाह,देवेंद्र रावत,बलवंत शाह को सक्रिय सदस्य चुना गया। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुआ।
जिसमें राजकीय इण्टर कॉलेज ग्वालदम के प्रधानाचार्य बाला दत्त कुनियाल को पर्यवेक्षक तथा जनता इंटर कॉलेज झिंझौंणी की मनोरमा भण्डारी को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था, इस अवसर पर शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपड्यो के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।
शांतिपूर्ण ढंग से प्रबंधक कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न होने के बाद फूलमालाओं तथा मिष्ठान वितरण कर सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई।