प्रसिद्ध समाज सेविका रमनप्रीत कौर दिल्ली में इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड से हुई सम्मानित

(संगीता “सपना” बुटोला) देहरादून।

समाज के हितों के लिए बढ़ चढ़कर तत्पर रहने वाली मुख्य समाज सेविका, मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर को समाज में उत्कृष्ठ कार्य, जरुरतमंद लोगों की निष्ठां भाव से सेवा करने पर दिल्ली की एआरके फाउंडेशन विशाल एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली ने उन्हें इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया।

समाज सेविका रमनप्रीत कौर ने हाल ही में उन्होंने बेसहारा एवं बजुर्गों के लिए मात्र दस रूपये में भोजन की शुरुआत की है जिसकी चारों और प्रशंसा हो रही है। मनबीर कौर ट्रस्ट की रसोई में बजुर्गों के लिए जो अपना खाना बनाने में असमर्थ हैं 2 वक्त का खाना उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।लंबे समय से इनकी समाज सेवाओं को देखते हुए दिल्ली की सामाजिक संस्था ने लाजपत भवन में रमनप्रीत कौर को इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड देकर सम्मानित किया।

ए आर के फाउंडेशन के डायरेक्टर नीलम ठाकुर ने शुभकामनायें देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की।ट्रस्ट के सचिव कुमार दीप सिंह, प्रेरणा रावत, अरुण ठाकुर आचार्य सुशांत राज, सेवा सिंह आदि ने रमनप्रीत कौर को इस सम्मान के लिए बधाइयाँ भी दी।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page