गैरसैंण(भराड़ीसैंण) में सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों का बढ़ाया हौसला, सादगी भरे अंदाज में नजर आए सीएम

संगीता(सपना)बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। बुधवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) से धामी सरकार समावेशी बजट पेश कर चुकी है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद मुख्यमंत्री धामी आमजन को अधिक से अधिक समय देने की कोशिश करते हैं। इसी तरह का नजारा सुबह सवेरे भराड़ीसैंण परिसर में देखने को मिला। दरअसल, सीएम धामी सुबह की मॉर्निंग वॉक पर अपने सादगी भरे अंदाज में निकले तो इस दौरान उन तमाम स्वच्छता कर्मियों और पुलिस कर्मियों से मिले जिनके ऊपर भी सत्र के सफल संचालन की अहम जिम्मेदारी है। सीएम धामी ने इस दौरान स्वच्छता कर्मियों एव पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल जाना और शानदार सेवाएं देने पर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम इस दौरान पूरे परिसर में घूमे और यहां चल रही गतिविधियों की जानकारी भी ली और जरूरी निर्देश भी दिए।बता दें कि सीएम धामी जब जिला दौरों पर जाते हैं तो वे सुबह सवेरे आसपास के गांव आदि में जाकर धरातल पर जनता से सरकार का फीडबैक लेते हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page